JEE Main 2025: जनवरी में होगी जेईई मेन परीक्षा, महज 12 दिनों में आएगा रिजल्ट, पढ़ें एग्जाम से जुड़ी बड़ी अपडेट

एक कैंडिडेट एक सेशन के लिए आवेदन कर सकता है और उसके अनुसार ही एग्जाम फीस सबमिट कर सकता है। साथ ही अगर कोई अभ्यर्थी दूसरे सत्र के लिए अप्लाई करना चाहता है तो फिर वह लॉगइन कर सकता है। साथ ही एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसके मुताबिक, जनवरी सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो चुकी है। इस सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म 22 नवंबर, 202 तक भरे जा सकेंगे। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सकेंगे। कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JEE Main Exam 2025: जेईई मेन परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि-28 अक्टूबर 2024
जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-22 नवंबर 2024 (रात 9 बजे तक)

जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)

जेईई मेन एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप- जनवरी 2025 का पहला सप्ताह (अस्थायी)

जेईई मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की डेट- परीक्षा से दिन पहले

परीक्षा की तिथियां- 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच

JEE Main Exam Registration 2025: जेईई मेन एग्जाम के लिए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके करें आवेदन

जेईई मेन एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। अब जेईई मेंस 2025 सत्र के लिए लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन फॉर्म जमा करें। निर्धारित शुल्क जमा करें। भरे गए फॉर्म को एक बार क्रॉस चेक कर लें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

NTA JEE Main Exam Date 2025: 22 से 31 जनवरी के बीच होगी परीक्षा 

एनटीए अधिसूचना के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जेईई मेन एग्जाम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि अगला सत्र अप्रैल 2025 में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम इस बार महज 12 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। 

JEE Main Exam 2025: 13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। इनमें, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य शामिल हैं।

JEE Main Exam 2025: दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी परीक्षा 

जेईई मेन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe