FMGE 2024: शुरू हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, इस डेट तक करें आवेदन

8 जनवरी को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से आयोजित होने वाली दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर 2024 रात 11:55 बजे तक चलेगी। इस दौरान इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदनक करने के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान जीएसटी के 945 रुपये के साथ 5,250 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।

FMGE 2024 Exam Date: 27 दिसंबर को एक्टिव होगा डेमो टेस्ट का लिंक 

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट फॉर्मेट से परिचित होने के लिए उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक डेमो टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार 27 दिसंबर, 2024 से इस टेस्ट के लिए लॉगइन कर सकेंगे। हालांकि, फिलहाल यह डेट अस्थायी है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

FMGE 2024 Admit Card: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम के लिए 8 जनवरी को जारी होंगे प्रवेश पत्र 

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम, एफएमजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 जनवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। यह हॉल टिकट एनबीईएमएस वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जारी होंगे। परीक्षा के आयोजन से पहले अयोग्य पाए गए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।

FMGE 2024 Exam: 12 जनवरी, 2024 को होगी परीक्षा 

एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के नतीजे 12 फरवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे।फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम के लिए उम्मीदवार पात्रता मानदंड, फीस स्ट्रक्चर, मार्किंग स्कीम सहित अन्य के बारे में डिटेल्ड जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जा सकते हैं।

FMGE 2024 Exam: 12 नवंबर से ओपन होगी विंडो करेक्शन विंडो 

एफएमजीई दिसंबर परीक्षा के लिए एडिट विंडो 21 नवंबर से 25 नवंबर, 2024 के बीच सभी उम्मीदवारों के लिए ओपन रहेगी। इस दौरान, कैंडिडेट्स की इमेज, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को सुधारने के लिए अंतिम एडिट विंडो 6 दिसंबर से ओपन रहेगी।आवेदन पत्र जमा करने, विफल लेनदेन के लिए रिफंड, या भुगतान गेटवे मुद्दों के बारे में प्रश्नों के लिए, उम्मीदवार एनबीईएमएस से 7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe