मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। इंटरव्यू शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्य परीक्षा का परिणाम 7 जून 2024 को घोषित किया गया था जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी अब इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 457 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।
इस डेट से शुरू होंगे इंटरव्यू
एमपीपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इंटरव्यू 11 नवंबर 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार हेतु आमंत्रित उम्मीदवारों को तय डेट पर सुबह 10 बजे निर्धारित पते पर उपस्थित होना होगा। आपको बता दें कि इंटरव्यू के लिए कुल 1599 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसमें से मुख्य भाग के लिए 1286 आवेदकों को एवं प्राविधिक भाग में कुल 313 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए चयन चयन किया गया है।
48 उम्मीदवारों की रद्द हो गई उम्मीदवार
इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों में से हाल ही में 48 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। आयोग ने बताया कि इसमें से 27 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं वहीं 21 उम्मीदवार दस्तावेज समय पर (1 जुलाई तक) जमा करने में असमर्थ रहे थे।
29 अक्टूबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
राज्य सेवा परीक्षा 2022 में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 29 अक्टूबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जिसे आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर पायेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें की वे इंटरव्यू के दिन सभी आवश्यक दस्तावेज एवं एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
कुल 457 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 450 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। कुल पदों पर में से वर्गानुसार जनरल कैटेगरी के लिए 126 पदों, एससी के लिए 82 पदों, एसटी के लिए 103 पदों, ओबीसी वर्ग के लिए 103 पदों और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 36 पदों पर
नियुक्तियां की जाएंगी।
0 Comments