सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जनवरी सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2025 के लिए पंजीकरण फॉर्म 15 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट कर लें। इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है। एप्लीकेशन फीस सबमिट किए बिना कैंडिडेट्स के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ICSI CSEET Exam 2025: 11 जनवरी को होगा सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 11 जनवरी, 2025 को किया गया था। एग्जाम की अवधि 120 मिनट की होगी। एग्जाम रिमोट प्रोटेक्ड मोड में होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उसे अच्छी तरह से जांच लें और यह समझ लें कि एग्जाम से जुड़े अहम दिशा-निर्देश क्या हैं, इसके अनुसार ही एग्जाम में शामिल हों। बता दें कि हाल ही में नवंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुुई है। इस सत्र के लिए परीक्षा 9 नवंबर, 2024 को कराई जाएगी। एग्जाम से कुछ समय पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। यह वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं जाएंगे।
ICSI CSEET Registration 2025: जनवरी सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
जनवरी सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन 2025 की शुरुआत- 16 अक्टूबर 2024
जनवरी सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट-15 दिसंबर 2024
जनवरी सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट- एग्जाम से कुछ दिन पहले होंगे रिलीज
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2025 का आयोजन- 11 जनवरी 2025
ICSI CSEET Registration 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जनवरी सेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट: icsi.edu पर जाना होगा। अब उपलब्ध सीएसईईटी पंजीकरण 2025 लिंक पर क्लिक करें। मूल विवरण दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेज़ फॉर्म अपलोड करें। क्रासचेक करने के बाद 'आवेदन की पुष्टि करें' बटन पर क्लिक करें। सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट आवेदन शुल्क 2000 रुपये का भुगतान करें। भरे गए फॉर्म का पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
0 Comments