NTET 2024: नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 अक्टूबर तक एक्सटेंड, जल्द कर लें अप्लाई

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से पहली बार नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो आयुर्वेद/ Siddha/ यूनानी/ होम्योपैथी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री B.U.M.S./ B.S.M.S./ MD आदि कर चुके हैं और भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं। इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 22 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से पहली बार नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट (NTET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 22 अक्टूबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे अब बढ़ाई गई तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET पर जाकर भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

इन डेट में करेक्शन का रहेगा मौका

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अगर किसी उम्मीदवार से त्रुटि हो जाती है तो उनको संशोधन करने का मौका दिया जायेगा। करेक्शन विंडो 24 अक्टूबर को ओपन की जाएगी जो 25 अक्टूबर तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स के अंदर फॉर्म में त्रुटि सुधार कर पायेंगे।

कौन ले सकता है इस एग्जाम में भाग

ऐसे अभ्यर्थी जो आयुर्वेद/ Siddha/ यूनानी/ होम्योपैथी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री B.U.M.S./ B.S.M.S./ MD आदि कर चुके हैं और शिक्षा के क्षेत्र में टीचर बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं वे नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट (NTET) में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

आपको बता दें कि एनटीए की ओर से इस एग्जाम का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इसमें आवेदन स्वयं या कैफे की मदद लेकर किया जा सकता है। अगर आप स्वयं फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

  • नेशनल टीचर एंट्रेस टेस्ट 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET/ पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में Click Here to Register/ Login पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के अध्य्म से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

NTET 2024 Application Form डायरेक्ट लिंक

कितना लगेगा शुल्क

इस एग्जाम में आवेदन के साथ जनरल वर्ग से आने वाले उम्मीदवरों को 4000 रुपये जमा करना होगा। जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को 3500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 3000 रुपये जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe