यूजीसी जून 2024 एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट जारी होने की जानकारी एनटीए की ओर से ऑफिशियल X हैंडल पर दी गई है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किये जाएंगे।
रिजल्ट जारी होते ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए जायेगा जिस पर क्लिक करके आप स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
फाइनल उत्तर कुंजी हुई जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करके उससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य है और इस पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकता है।
UGC - NET June 2024 Final Answer Key link
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
UGC NET Result June 2024 जारी होने के बाद आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने परिणाम की जांच करने के साथ ही स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।
- यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
तीन कैटेगरी के तहत क्वालीफाई होंगे अभ्यर्थी
इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ के अनुसार तीन कैटेगरी के तहत क्वालीफाई होंगे। प्रथम कैटेगरी में अभ्यर्थी JRF एवं अपॉइंटमेंट एज असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता प्राप्त कर सकेंगे। दूसरी कैटेगरी में अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्र होंगे। सभी कैटेगरी के लिए अलग अलग कटऑफ अंक तय किये जाएंगे।
0 Comments