बिहार में आयुष डॉक्टर के पदों पर बंपर भर्ती का एलान, आवेदन 1 दिसंबर से होंगे शुरू

बिहार में आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक) के 1411 पदों आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) के 706 और आयुष डॉक्टर (यूनानी) के 502 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक पूर्ण की आएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

 बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से राज्य में आयुष डॉक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। जो भी अभ्यर्थी मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 1 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से SHSB की ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 दिसंबर 2024 तय की गई है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से आयुष डॉक्टरों के 2619 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक) के 1411 पदों, आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) के 706 और आयुष डॉक्टर (यूनानी) के 502 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार BAMS/ BHMS/ BUMS किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त किया हो और साथ ही अभ्यर्थी का बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद् बिहार पटना में रजिस्टर होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु वर्गानुसार 37/ 40/ 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Bihar Ayush Doctor Vacancy 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पहले आपको मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

कितना मिलेगा वेतन

इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को एकमुश्त मानदेय 32 हजार रुपए प्रति माह प्रदान किया जाएगा। ध्यान रखें कि यह भर्ती संविदागत पदों के लिए निकाली गई है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe