केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू रही हैं। दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 तक चलेंगी। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक कंडक्ट कराई जाएंगी। इसी क्रम में दसवीं कक्षा के लिए मैथ्स विषय का पेपर 10 मार्च, 2024 को कराया जाएगा। अगर आप अगले साल गणित विषय का एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे एग्जाम में सबसे बेहतर मार्क्स लाए जा सकें। आइए डालते हैं इन टिप्स पर एक नजर।
न छूटे कोई भी चैप्टरएग्जाम में आने वाले सभी सवाल आपकी बुक से ही पूछे जाएंगे। इसीलिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी बुक के सभी चैप्टर को अच्छी तह से पढ़ लें। कॉन्सेप्ट समझ लें। डायग्राम या टेबल की अच्छी तरह से प्रैक्टिस करें। यह भी आपको परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करने में मदद करेगा।
मैथ्स विषय ऐसा है, जिसमे रटने की जरूरत नहीं पड़ती है। सिर्फ फॉर्मूला और मैथेड को एक बार समझ लें तो काफी क्वैश्चन को आप सॉल्व कर सकते हैं। इसलिए किसी भी फॉर्मूला को रटने के बजाए उसे समझने की कोशिश करें।पुराने क्वैश्चन पेपर देखेंएग्जाम में किस चैप्टर या टॉपिक से ज्यादा क्वैश्चन पूछे जाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। साथ ही, अधिक मार्क्स वाले प्रश्नों पर फोकस करें। इससे आप कम समय में बेहतर तैयारी कर सकेंगे। कमजोर टॉपिक के लिए निकालें समयकठिन टॉपिक या पाठ के लिए आपको अलग से समय निर्धारित करना चाहिए, जिससे अन्य चैप्टर्स की तैयारी भी प्रभावित नहीं होगी। साथ ही आप कमजोर टॉपिक को बेहतर तरीके से तैयार करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही एक बात और ध्यान रखें कि कोई भी चैप्टर अगले दिन या फिर किसी और दिन के लिए टालना नहीं है, जिस किसी भी क्वैश्चन में अगर आप फंस रहे हैं तो उसे तुरंत ही सॉल्व करने की कोशिश करें। रेग्यूलर करें अभ्यास किसी भी परीक्षा में बेहतर सफलता प्राप्त करने के लिए बेहद जरूरी है कि आप रेग्यूलर अभ्यास करें। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अभी से एक टाइमटेबल को फॉलो करें और उसके अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें।
0 Comments