बिहार विधानसभा सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए 29 नवंबर से फिर शुरू होंगे आवेदन, 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

बिहार विधानसभा की ओर से सिक्योरिट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर से पुनः शुरू कर दी जाएगी। जो अभ्यर्थी पहले इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब 13 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान रखें कि पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू करने की गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब 29 नवंबर 2024 से निर्धारित अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी ले सकते हैं इस भर्ती में भाग

बिहार सिक्योरिटी गार्ड पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

  • बिहार सिक्योरिटी गार्ड भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर विजिट करना है।
  • अब भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को 675 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 180 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 69 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से वर्गानुसार अनरिजर्व वर्ग के लिए 29 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 7 पद, बीसी वर्ग के लिए 9 पद, ईबीसी के लिए 12 पद, बीसी (महिला) के लिए 1 पद, एससी के लिए 10 पद, एसटी के लिए 1 पद आरक्षित है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe