RSMSSB JE Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी करें आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए सफलापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। निर्धारित तिथि के भीतर कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधार सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग फील्ड में नौकरी ढूंढ रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/JEN2024_Advt.pdf पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट्स को rsmssb.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रोफाइल बनाना होगा। इसके बाद ही वे अप्लाई कर सकेंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 111 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह इनमें, जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल सहित अन्य पदों पर की जाएंगी। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 Rajasthan JE Recruitment 2024: राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। साथ ही राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्ति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 400 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, दिव्यांगों को भी 400 रुपये ही फीस देनी होगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।  

RSMSSB Rajasthan JE Recruitment 2024: राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in, rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।अब जेई भर्ती के लिए आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें।अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें। मांगी गई जानकारी दर्ज करें, जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें, दस्तावेज अपलोड करें। अगर आवश्यक हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अपना फॉर्म जमा करें। पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और सहेजकर रख लें।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इन पदों पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) या ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe