CLAT Exam: इन डॉक्यूमेंट्स के बिना क्लैट एग्जाम सेंटर पर नहीं मिलेगी एंट्री, चेक करें लिस्ट, कल होगी परीक्षा

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) की ओर से सफलतापूर्वक क्लैट परीक्षा का आयोजन होने के बाद परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी कर दी जाएगी। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन उठा सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

क्लैट परीक्षा का आयोजन कल, 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम सेंटर के लिए निकलने से पहले परीक्षा से जुड़े दिशा -निर्देशों को ठीक ढंग से पढ़ लें। इसके साथ ही यह समझ लें कि परीक्षा सेंटर पर कौन सी चीजें लेकर जा सकते हैं। साथ ही कौन से आइटम परीक्षा केंद्र पर बैन है। इसके अलावा, अन्य कौन से नियम हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी होगा। अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि गाइडलाइन की अनदेखी करने पर एग्जाम में बैठने से कैंडिडेट्स को वंचित कर दिया जाएगा। आइए डालते हैं परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश।

CLAT Exam 2025: इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर आना होगा एग्जाम सेंटर 

पीडब्ल्यूडी/एसएपी कैंडिडेट्स को अपना मूल Disability सार्टिफिकेट केंद्र में लेकर आना होगा। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड के साथ-साथ मूल फोटो आईडी भी लेकर आनी होगी। इसके तहत, अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट या फिर कोई भी दस्तावेज लेकर आ सकते हैं।
क्लैट एग्जाम सेंटर पर काला या नीला बॉल प्वाइंट पेन लेकर आना होगा। साथ ही कैंडिडेट्स पारदर्शी पानी की बोतल और एक एनालॉग घड़ी लेकर आनी होगी। साथ ही अभ्यर्थियों को स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, कैमरा, ब्लूटूथ, और इयरफोन सहित अन्य चीजे एग्जाम में लेकर आने की मनाही होगी।

 CLAT Exam Instructions 2025: 1 बजे तक ही मिलेगी एग्जाम सेंटर पर एंट्री

क्लैट परीक्षा में उम्मीदवारों को 1 बजे तक हर हाल में सेंटर पर एंट्री करनी होगी। साथ ही दोपहर 01:30 बजे तक हॉल/कक्षा में अपनी सीटों पर बैठना होगा। उम्मीदवारों को समय का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि अभ्यर्थियों को दोपहर 2:15 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को वाशरूम का यूज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

CLAT Exam 2025: ये है क्लैट एग्जाम का पैटर्न

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं। एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर को मार्क करने को गलत माना जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe