HBSE Exam Dates 2025: तेज कर दें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, Haryana Board ने जारी कर दी है परीक्षा तिथि

हरियाणा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए जल्द ही सब्जेक्टवाइज शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। इस टाइमटेबल में किस दिन पर कौन से विषय की परीक्षा होगी। साथ ही यह एग्जाम किस शिफ्ट में होगी इस बारे में फुल डिटेल दी जाएगी। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ रहे दसवीं और बारहवीं छात्र-छात्राएं अब अपनी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दें, क्योंकि HBSE ने एग्जाम डेट्स जारी कर दी है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं 2025 की तारीख से जुड़ा एक आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर जारी करते हुए कहा है कि सेकेंडरी कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 से शुरू होगा।

सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए परीक्षाएं एक दिन पहले यानी कि 26 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। साथ ही 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी परीक्षा तिथि से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Haryana Board Exam Date 2025: हरियाणा बोर्ड एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 
सबसे पहले स्टूडेंट्स बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। अब, होम पेज पर उपलब्ध एचबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 तिथि नोटिस पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां स्टूडेंट्स को अपनी तारीखें जांचनी होंगी। पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

बता दें कि अब हरियाणा बोर्ड की ओर से जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए विषयवार डेटशीट जारी कर दी जाएगी। यह टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे परीक्षार्थी संबंधित लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकेंगे। 
Haryana Board Class 10th, 12th Date Sheet 2025: बढ़ाई गई है बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट

हरियाणा बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण तिथि की घोषणा की है। इसके मुताबिक, अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 3 दिसंबर, 2024 तक भरे जा सकते हैं। तीन दिसंबर बीतने के बाद भी आवेदन फॉर्म भरे जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए संबंधित स्कूलों को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 10 से 15 दिसंबर, 2024 के बीच भरे जाने वाले बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म 1000 रुपये शुल्क के साथ भरे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe