Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0
PM Awas Yojana 2.0 : नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के तरफ से ‘प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0’ के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से शहरी क्षेत्रो के योग्य लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जायेगा | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर विभाग के तरफ से आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके तहत कितना लाभ मिलता है , इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी जाती है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है|योजना का शुभारंभ :- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 सबके लिए आवास योजना का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा 01/09/2024 को किया जा गया है | इस योजना की मिशन अवधि 2024 से 2029 तक है |
योजना का उददेश :- योजना का मुख्य उददेश शहरी क्षेत्र में रहने वाले पात्र लाभार्थियों/परिवारों को घर बनाने , खरीदने या सस्ती कीमत पर किराए पर लेने के लिए केन्द्रीय सहायता प्रदान करना है |
PM Awas Yojana Urban 2.0 : इसके तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत सरकार के तरफ से लाभार्थियों को घर के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए लाभुको को 1.50 लाख रूपये केंद्र सरकार एवं 1.00 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा सहायता राशी प्रदान किये जायेगे |इन चार माध्यमो से मिलता है लाभार्थियों को योजना का लाभ :
- लाभार्थी आधारित आवास निर्माण – Beneficiary-led Construction (BLC)
- भागीदारी में किफायती आवास – Affordable Housing in Partnership (AHP)
- किफायती रेंटल आवास -Affordable Rental Housing (ARH)
- ब्याज सब्सिडी योजना – Interest Subsidy Scheme (ISS)
PM Awas Yojana 2.0 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता
- लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, पुत्र और /या अविवाहित पुत्रियाँ शामिल होगी |
- शहरी क्षेत्र में रहें वाले EWS/LIG/MIG वर्ग परिवारों के पास भारत के किसी भी हिस्से में अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान नहीं होना चाहिए |
- जिस लाभार्थी का पिछले 20 वर्षो में शहरी या ग्रामीण क्षेत्रो में केंद्र सरकार, राज्य सरकार की किसी भी आवास योजना के तहत घर आवंटित किया गया है , वह PMAY 2.0 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा | इस संबंध में लाभार्थी को उसके निकाय कार्यालय में एक Undertaking देना होगा |
PM Awas Yojana 2.0 : Important Documents
- आवेदक का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम , जन्म तिथि)
- परिवार के सदस्यों का आधार विवरण (आधार संख्या , आधार के अनुसार नाम , जन्म तिथि)
- आवेदक के सक्रीय बैंक खाते का विवरण (खाता संख्या, बैंक का नाम , शाखा, IFSC कोड) जो आधार से जुड़ा हो |
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (SC, ST या ऑबक के माध्यम में)
- भूमि -दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण घटक के मामले में)
PM Awas Yojana 2.0 : आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको “Apply for PMAY-U 2.0” का विकल्प मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको “Apply for PMAY-U 2.0” का लिंक मिलेगा |
- जिस पर क्लिक करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
PM Awas Yojana 2.0 : Important Links
For Online Apply | Click Here |
0 Comments