Mukhymantri Grahsthal Kray Sahayata Yojana 2024
राज्य सरकार के तरफ से राज्य के सभी योग्य परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से वासभूमि विहीन परिवारों को भूमि खरीदने के लिए पैसे दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे जिसके बारे में आधिकारिक सूचना जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |- योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :- दिसम्बर 2024 (अनुमानित)
- आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन
Mukhymantri Grihsthal Kray Sahayata Yojana 2024 : इसके तहत मिलने वाले लाभ
- इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के वासभूमि विहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवारों/व्यक्तियों को वास हेतु न्यूनतम 03 डिसमिल भूमि/भू-खंड आवंटित किये जाने की निति के तहत सरकारी भूमि यथा-गैर मजरुआ ख़ास, गैर मजरुआ मालिक , गैर मजरुआ आम, भू-हदबंदी से अर्जित अतिरेक भूमि सहित सभी परिवार की सरकारी भूमि अनुपलब्ध रहने की स्थिति में इस मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना के तहत प्रत्येक लाभुक परिवार/व्यक्ति को रैयती भूमि क्रय हेतु एक मुश्त रु. 1,00,000/- (एक लाख रुपये) सहायता राशी विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी |
Mukhymantri Grihsthal Kray Sahayata Yojana 2024 : किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
- लाभुक की श्रेणी में इस निति से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के वासभूमिहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवार/व्यक्ति आच्छादित होंगे |
- इस योजना के पात्र एवं लाभार्थी राज्य के ग्रामीण श्रेत्रो के सुयोग्य श्रेणी के वैसे परिवार/व्यक्ति होंगे जिन्हें आवासन हेतु भूमि/भू-खंड नहीं है तथा जिन्हें पूर्व में किसी सरकारी योजनान्तर्गत वासभूमि उपलब्ध नहीं करायी गयी है |
- जल निकायों का जीर्णोद्धार तथा इसे अतिक्रमण मुक्त किये जाने की कारवाई से प्रभावित होने वाले बंदोबस्त पर्चाधारी तथा ऐसे भूमि पर सरकारी की योजनाओ से आवास प्राप्त भूको को भी उपर्युक्त निति के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर वासभूमि उपलब्ध करायी जाएगी |
- वैसे वासभूमि विहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवार/व्यक्ति, जिन्हें वासभूमि क्रय हेतु ‘मुख्यमंत्री वासस्थल क्रय सहायता योजना’ के तहत निर्धारित लाभुको को विनिश्च सहायता राशी ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रदान की गयी है अथवा करायी जानी है , उन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराये जाने के मामला इस निति से आच्छादित नहीं होगा |
Mukhymantri Grihsthal Kray Sahayata Yojana 2024 : Important Documents
- उक्त ग्राम/मौजा का स्थानीय निवासी अर्थात् वाशिंदा होने से संबधित साक्ष्य
- आधार कार्ड
- पारिवारिक सूची मरेगा जॉब कार्ड
- बैंक पासबुक
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
Mukhymantri Grihsthal Kray Sahayata Yojana 2024 : आवेदन प्रक्रिया
इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को वास भूमि विहीन रहने संबंधी शपथ -पत्र के साथ विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन संबंधित अंचल अधिकारी को समर्पित करना होगा | जिसके बाद उन्हें एक रसीद दिया जायेगा | जिससे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा | आवेदन प्राप्ति की तिथि सहित आवेदक तथा आवेदन का ब्यौरा ऑनलाइन संधारित किया जायेगा , जो सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा |Mukhymantri Grihsthal Kray Sahayata Yojana 2024 : Important Links
Check Official Notification | Click Here |
0 Comments