Bihar Balu Kharid Online :- राज्य सरकार के तरफ से एक जानकारी सामने आई है | जैसा
की आप सभी जानते है की बिहार में ऑनलाइन बालू बिक्री होगी जिसके लिए वेबसाइट भी
जारी किया जायेगा विभाग के तरफ से ये जानकारी सामने आई थी | किन्तु अब ये जानकारी
दी गयी है की अब खनन सॉफ्ट वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन बालू की बिक्री होगी |
राज्य का कोई भी नागरिक अपनी आवश्यकता अनुसार बालू की खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर
सकते है |
Bihar Balu Kharid Online खनन सॉफ्ट वेबसाइट के माध्यम से बालू से लेकर पत्थर समेत
अन्य अलग-अलग प्रकार की खनिज की बिक्री के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए
जायेगे | इसके तहत ऑनलाइन बालू बिक्री कब से शुरू किये जायेगे , किस प्रकार से आप
बालू खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी इस
आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है |
Bihar Balu Kharid Online : इस प्रकार से होगा बालू खरीद के लिए ऑनलाइन
आर्डर
बिहार में बालू खरीद के ऑनलाइन व्यवस्था बिल्कुल अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य
शोपिंग वेबसाइट की तर्ज पर काम करेगी | इसके लिए सभी नियम-कायदे निर्धारित किये
जा रहे है |
Bihar Balu Kharid Online : कब से शुरू होगी ऑनलाइन बालू बिक्री की
प्रक्रिया
राज्य के बहुत सारे ऐसे नागरिक है जो जानना चाहते है की बालू के लिए ऑनलाइन आवेदन
की प्रक्रिया को कब से शुरू किया जायेगा | आपको बता दे की समाचार पत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार दो से तीन माह में बालू की ऑनलाइन बिक्री की प्रक्रिया शुरू
होगी |
Bihar Balu Online : बालू की गुणवत्ता के अनुसार तय होगा उसका रेट
वेबसाइट पर लाल और सफ़ेद बालू के लिए अलग-अलग रेट का निर्धारण रहेगा | मसलन सोन
नदी का लाल बालू एवं गंगा की सफ़ेद रेट का उल्लेख रहेगा | कोई भी व्यक्ति बालू की
प्रकृति के आधार पर चयन करने के बाद इसका आर्डर दे सकते है |
Bihar Balu Kharid Online : पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगी इन सभी की
बिक्री
इस पोर्टल के माध्यम से बालू खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से शुरुआत किया
जायेगा | जिसके बाद गिट्टी , मिट्टी समेत अन्य खनिज की भी बिक्री शुरू होगी |
Bihar Balu Kharid Online : ऐसे करे बालू खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर
-
इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले इसके
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
-
वहां जाने के बाद आपको बालू की कीमत और उसकी गुणवत्ता से जुडी जानकारी को
ध्यान से देखना होगा |
- जिसके बाद आप जिस भी गुणवत्ता की बालू की खरीद करना चाहते है |
- आपको उसके अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
-
जब आप बालू के लिए ऑनलाइन आर्डर करने जायेगे तब बालू पहुँचाने का स्थान या
डिलेवरी पॉइंट का उल्लेख करना होगा |
- स्थापना का पूरा विवरण डालने पर गाड़ी का भाड़ा बता दिया जायेगा |
- अलग-अलग स्थानों के लिए भाड़े की दर अलग होगी |
- हालाँकि , भाड़े का निर्धारण सरकारी दर पर ही होगा |
-
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद बालू का आर्डर बुक कर दिया जायेगा |
-
जिसके बाद बुक करने वाले के मोबाइल पर इससे संबंधित सन्देश चला जायेगा, जिसमे
बालू पहुचाने वाले वाहन की संख्या , संबंधित ड्राईवर का नंबर समेत पूरा विवरण
रहेगा |
0 Comments