जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से ही बीसीसीआई सचिव का पद खाली था। अब इस पद को भर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को बोर्ड का अंतरिम सचिव नियुक्त किया है।
असम निवासी सैकिया फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष ने संविधान में दी गई अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल किया है।
1 दिसंबर को शाह बने थे अध्यक्ष
शाह ने 1 दिसंबर से आईसीसी के नए अध्यक्ष का पद संभाला था। उन्होंने ग्रेग बार्कले की जगह ली थी। शाह आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। वह आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई संविधान के अनुच्छेद 7.2 (D) के मुताबिक, "किसी पद के रिक्त होने या किसी पदाधिकारी के अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्य सौंपेगा, जब तक खाली पद विधिवत भर दी जाए।"अगले साल सितंबर तक इस पद पर रहेंगे
बिन्नी ने सैकिया को लिखा, पद खाली होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप देंगे, जब तक पद विधिवत भर नहीं जाता है। ऐसे में मैं सचिव का कार्यभार आपको सौंपता हूं, जब तक बोर्ड के नियमों के अनुसार निर्धारित प्रक्रियाओं द्वारा सचिव का पद नहीं भर दिया जाता। मुझे विश्वास है कि आप अपनी योग्यता के अनुसार और पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। बता दें कि सैकिया सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे, उसके बाद रिक्त पद को स्थायी रूप से भर दिया जाएगा।
बता दें कि अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया का जन्म 1969 में हुआ। वह गुवाहाटी के रहने वाले हैं। सैकिया साल 1984 में असम की ओर से सीके नायडू ट्रॉफी खेले। वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ ईस्ट जोन की टीम में खेल चुके हैं। सैकिया ने साल 1991 में असम के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। उन्होंने बतौर विकेटकीपर बैटर अपना करियर शुरू किया। वह 2019 में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव बने थे।
0 Comments