एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती फाइनल रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, लाखों उम्मीदवारों का इंतजार होगा खत्म

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न फोर्सेज के तहत कुल 46617 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

सएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती के अंतिम चरण फिजिकल टेस्ट, एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी की ओर से जल्द ही रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

लाखों उम्मीदवारों को है नतीजे जारी होने का इंतजार

भर्ती के अंतिम चरण में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, ऐसे में इन उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 46617 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह नियुक्तियां BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles फोर्सेज में में की जाएंगी।

इन स्टेप्स से रिजल्ट की कर सकेंगे जांच

  • SSC GD Constable Final Merit 2024 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेरिट लिस्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब रिजल्ट PDF फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
  • अब इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।

क्यों हो रही रिजल्ट जारी होने में देरी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से इस बार पीईटी, पीएसटी, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन एक साथ किया गया था जिसके चलते रिजल्ट तैयार करने में देरी हो रही है। फिजिकल टेस्ट एवं डीवी टेस्ट 23 सितंबर से 9 नवंबर 2024 तक संपन्न करवाए गए थे।

नतीजों के साथ कटऑफ भी होगा जारी

एसएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ कटऑफ भी घोषित कर दिया जायेगा। कटऑफ मार्क्स वर्ग के अनुसार अलग अलग तय किया जायेगा। जो अभ्यर्थी कैटेगरी वाइस निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल उन्हें ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल एवं रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe