बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को करवाया जाना है। इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम के लिए निर्धारित गाइडलाइंस का अवलोकन अवश्य कर लें और उन्हें फॉलो करें। इससे आप परीक्षा केंद्र पर होने वाले समस्याओं से बच सकते हैं।
Join Us On Social Media
Join Telegram Group | Click Here |
Join YouTube | Click Here |
Join Facebook | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अभी से रख लें पास
जो भी उम्मीदवार बीपीएससी 70th प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
समय से पहले परीक्षा केंद्र पर दर्ज करवाएं उपस्थिति
अभ्यर्थी विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। एक मिनट भी लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।अनुसचित साधनों के प्रयोग से बचें
अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के अनुचित साधन जैसे मोबाइल, टैब, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस के उपयोग से बचें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आपके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Exam Instructions: महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
जो भी उम्मीदवारों परीक्षा देने जा रहे हैं वे अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके।- परीक्षार्थियों को केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना है। तय समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- अभ्यर्थी अपने साथ काले बॉलपॉइंट पेन को अपने साथ लेकर जाएं।
- अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर केंद्र पर न जाएं।
- किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवार के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments