भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से एनएलसी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 तय की गई है।
Join Us On Social Media
Join Telegram Group | Click Here |
Join YouTube | Click Here |
Join Facebook | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। हालांकि ऊपरी उम्र में ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को 3 वर्ष एवं एससी/ एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 167 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मैकेनिकल के लिए 84 पद, इलेक्ट्रिकल के लिए 48 पद, सिविल के लिए 25 पद और कंट्रोल एवं इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10 पद आरक्षित हैं।कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Recruitment of Graduate Executive Trainee (GETs) के नीचे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। अनरिजर्व/ ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 854 रुपये एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं एक्स सर्विसमैन के लिए 354 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
0 Comments