Railway Recruitment: दक्षिण मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 10वीं-ITI पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

RRC SCR की ओर से अप्रेंटिसशिप के 4232 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10th एवं आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

दसवीं- ITI उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थी जो रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है। साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से RRC SCR की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

अप्रेंटिसशिप के लिए योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 साल से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड यूजर लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क (कैटेगरी के अनुसार यदि लागू हो) जमा करें।
  • पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 4232 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ट्रेड के अनुसार एसी मैकेनिक के 143 पदों, एयर कंडीशनिंग के 32 पदों, बढ़ई के 42 पदों, डीजल मैकेनिक के 142 पदों, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 85 पदों, औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स के 10 पदों, इलेक्ट्रीशियन के 1053 पदों, इलेक्ट्रिकल (एस एंड टी) (इलेक्ट्रीशियन) के 10 पदों, पावर मेंटेनेंस (इलेक्ट्रीशियन) के 34 पदों, ट्रेन लाइटिंग (इलेक्ट्रीशियन) के 34 पदों, फिटर के 1742 पदों, मोटर मैकेनिक वाहन (एमएमवी) के 08 पदों, मशीनिस्ट के 100 पदों, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस (एमएमटीएम) के 10 पदों, चित्रकार के 74 पदों और वेल्डर के 713 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe