आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRB) की ओर से एनटीपीसी भर्ती के लिए जल्द ही एग्जाम शेड्यूल जारी किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी मार्च 2025 में करवाया जा सकता है। हालांकि अभी तक इंडियन रेलवे की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
कब पूरी हुई थी आवेदन प्रक्रिया
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 27 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया गया था ,
भर्ती विवरण
आपको बता दें कि आरआरबी की ओर से एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट के तहत कुल 11558 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी इसमें से अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के तहत कुल 3445 एवं ग्रेजुएट पोस्ट के अंतर्गत 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार अंडर ग्रेजुएट के तहत जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के 990 पदों, अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट) के 361 पदों, ट्रेन क्लर्क के 72 पदों, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के 2022 पदों पर भर्ती होगी वहीं ग्रेजुएट पोस्ट के अंतर्गत गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पदों, मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक के 1736 पदों, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के 732 पदों, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1507 पदों और स्टेशन मास्टर के 994 पदों पर भर्ती होगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी
एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड कर पाएंगे।
अभ्यर्थियों को बता दें कि एडमिट कार्ड से पहले आवेदनकर्ताओं के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।
एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके यात्रा की पूर्व तैयारी कर पाएंगे। एग्जाम डेट सहित अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
0 Comments