राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट भर्ती फेज 2 एग्जाम (टाइपिंग टेस्ट एवं प्रोफिशिएंसी टेस्ट) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं वे अब इसमें शामिल हो सकेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर आधारित "हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग टेस्ट एवं दक्षता परीक्षण" का आयोजन 21, 22, 23 एवं 24 जनवरी 2025 को करवाया जायेगा।
2 पालियों में संपन्न होगा एग्जाम
आपको बता दें परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कहां होंगे टेस्ट
आपको बता दें कि आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टंकण गति एवं दक्षता परीक्षण का आयोजन जयपुर शहर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।RSMSSB LDC फेज 2 एग्जाम शेड्यूल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एडमिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल
अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक आरएसएमएसएसबी की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर rssb.rajasthan.gov.in या SSO ID पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड) साथ लेकर जाएँ ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। ध्यान रखें कि पहचान पत्र की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी। एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटोग्राफ, पारदर्शी नीली स्याही बॉल पेन साथ लेकर आएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर न आएं।
0 Comments