Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2025- बिहार जिला पंचायत में कचहरी सचिव/न्यायमित्र बहाली आवेदन शुरू जल्दी करे

Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2025 :- बिहार में जिला पंचायत कार्यालय के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती ग्राम कचहरी सचिव/ न्यायमित्र के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |.


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe
 

Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2025 : Important Dates

इसके लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • ग्राम कचहरी सचिव /न्यायमित्र के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जाने की अवधि :- 07/01/2025 से 21/01/2025
  • आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी/ मेधा-अंको के आधार पर पैनल तैयार किये जाने की अवधि :- 22/01/2025 से 31/01/2025
  • नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्वारा अनुमोदन की कारवाई हेतु निर्धारित अवधि :- 01/02/2025 से 05/02/2025
  • अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी के सुचना पट्ट/ प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शित कर उस पर आपत्ति प्राप्त किये जाने की अवधि :- 06/02/2025 से 20/02/2025
  • आपत्तियों का निराकरण एवं पुन: स्वच्छ पैनल तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अनुमोदन हेतु निर्धारित अवधि :- 21/02/2025 से 28/02/2025
  • नियोजन पत्र निर्गत करने हेतु निर्धारित अवधि :- 01/03/2025 से 07/03/2025



Bihar Gram Kachahari Vacancy 2025 : Post Details

Post Name Number of Post
ग्राम कचहरी सचिव/न्यायमित्र Updated Soon




WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe

Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2025 : Education Qualification

ग्राम कचहरी न्यायमित्र :-

  • (1) भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला का निवासी हो |
  • (2) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम विधि स्नातक डिग्रीधारी प्राप्त व्यक्ति ग्राम कचहरी न्याय मित्र के पद पर नियुक्ति का पात्र होगा |

ग्राम कचहरी सचिव :-

  • (1) भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला का निवासी हो |
  • (2) शैक्षणिक अर्हता इंटरमिडिएट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता होगी | परन्तु स्नातक डिग्रीधारक या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष घोषित अर्ह्त्ता धारक अभ्यर्थियों को मेधा क्रम अवधारण में अधिमानता (Weightage) दी जाएगी |



Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2025 : Pay Scale

  • ग्राम कचहरी न्यायमित्र :- मानदेय -7000/- रूपये प्रति माह
  • ग्राम कचहरी सचिव :- मानदेय -6000/- रूपये प्रति माह

Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | ग्राम कचहरी न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव के पद पर संविदा पर नियोजन हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में सीधे अथवा निबंधित डाक द्वारा प्राप्त किया जायेगे |

नोट :- इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe




Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2025 : Important Links
Check Official Notification Click Here


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe