सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में टीचिंग पदों पर हो रही भर्ती, 23 जनवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अनरिजर्व ओबीसी (एनसीएल) ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1750 रुपये और एससी एसटी पीडब्ल्यूडी महिला अभ्यर्थियों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी टीचिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का सपना है और वे इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट cuhimachal.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2025 तय की गई है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 31 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से प्रोफेसर के लिए 11 पद, असोसिएट प्रोफेसर के लिए 13 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 7 पद आरक्षित हैं।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित विषयों से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ एमए पीजी डिप्लोमा/ पीएचडी/ नेट/ SLET/SET उत्तीर्ण किया हो। विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट cuhimachal.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन में करेंट जॉब में क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक Apply Online पर क्लिक करें।
  • यहां पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe

कितना लगेगा शुल्क

आवेदन के साथ अभ्यर्थी वर्गानुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म अधूरे माने जायेंगे। अनरिजर्व, ओबीसी (एनसीएल) एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1750 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1500 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe