PM Awas Gramin New App 2025
Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin (PMAY-G) को लेकर आधिकारिक तौर पर एक
नया App लौंच किया गया है | इस App को AwaasPlus 2024 के नाम से लौंच किया
गया है | ऐसे परिवार जो इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र है वो अब घर
बैठे इसेक लिए आवेदन कर सकते है | PM Awas Gramin New App 2025 के तहत लाभ के
लिए पात्र परिवार इस App के द्वारा आधार नंबर और चेहरे की पहचान (Face
Authentication) के माध्यम से इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
|
PM Awas Gramin New App 2025 : सर्वे के माध्यम से नाम जुडवाने की तिथि
PM Awas Gramin New App 2025 : पीएम आवास योजना, ग्रामीण के तहत लाभ को लेकर सर्वे का आयोजन किया जा रहा है | इसके साथ ही इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर एक नया App लौन्च किया गया है | इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नागरिक इस App के माध्यम से योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके सर्वे का आयोजन 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलने वाला है | जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत लाभ के लिए लिस्ट में अपने नाम जुड़वाँ सकते है |पीएम आवास योजना के तहत लाभ के लिए सर्वे के माध्यम से आवेदन की तिथि :– 10 जनवरी से 31 मार्च तक
PM Awas Gramin New App 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ
इसके तहत सरकार के तरफ से गरीब परिवारों को पक्के घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर कुछ पैसे दिए जाते है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) रूपये दिए जाते है | ये पैसे 40,000/- रूपये की तीन अलग-अलग क़िस्त में प्रदान किये जाते है | जिससे की आप आप अपने परिवार के लिए पक्के घर बनवा सके |PM Awas Gramin New App 2025 : योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- परिवार के किसी सदस्य की प्रतिमाह आमदनी 15 हजार रूपये से अधिक है तो उन्हें पीएम आवास नहीं मिलेगा |
- पूर्व में यह सीमा 10 हजार रूपये की थी जिसे बढ़ाकर 15 हजार किया गया है |
- पूर्व में हुए सर्वे में मोटरसाइकिल और फ्रिज रखने वालो को आवास योजना की स्वीकृति नहीं दी जाती थी |
- नए नियम में मोटरसाइकिल और फ्रिज रखें वाले को भी आवास की स्वीकृति दी जाएगी |
- इसके तहत लाभ उन परिवारों को दिए जाते है जिनके पास रहने के लिए कुछ का पक्का मकान नहीं है |
PM Awas Gramin New App 2025 : इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ
- जिनका पक्का आवास हो |
- मोटरयुक्त तिपहिया /चौपहिया वाहन
- मशीनी तिपहिया /चौपहिया कृषि यंत्र
- 50 हजार से या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड
- वे परिवार , जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो |
- सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार
- जिनका कोई सदस्य 15 हजार से अधिक प्रति माह कमा रहा हो |
- आयकर और व्यवसाय कर देने वाले
- ढाई एकड़ या अधिक सिंचित भूमि ह ओ
- 5 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि
PM Awas Gramin New App 2025 : Important Documents
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
ऐसे करे App के माध्यम से पीएम आवास ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन
- पीएम आवास योजना ग्रामीण के को लेकर App लौंच किया गया है |
- इस App के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना smartphone के Play Store से AwaasPlus 2024 डाउनलोड करना होगा |
- इसके बाद आपको इस App में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- जिसमे आपको आधार नंबर डालकर फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी |
- इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा |
- जिसे आप सही प्रकार से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेजो को स्कैन करके Submit पर क्लिक करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
PM Awas Gramin New App 2025 : Important Links
For App Download | Click Here |
0 Comments