AIIMS Recruitment 2025: एम्स गुवाहाटी में प्रोफेसर पदों पर हो रही भर्ती, 19 जनवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

एम्स गुवाहाटी में प्रोफेसर असोसिएट प्रोफेसर एडिशनल प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 19 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी निर्धारित पते पर भेजनी होगी जिसके लिए लास्ट डेट 3 फरवरी तय की गई है।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe

 टीचिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गुवाहाटी (AIIMS Guwahati) की ओर से फैकल्टी (ग्रुप A) के तहत प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए लास्ट डेट 19 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथि के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में एमबीएस/ एमडी/ एमएस/ डीएम/ एमसीएच आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पद के अनुसार 50/ 58 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार डिटेल्ड जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लें।

AIIMS Guwahati Recruitment 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 77 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से प्रोफेसर के लिए 17 पद, असोसिएट प्रोफेसर के लिए 18 पद, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 5 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 25 पद आरक्षित हैं।

आवेदन करने की स्टेप्स

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर फैकल्टी पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां To Register/ To Login के आगे क्लिक हियर पर जाएं और मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

AIIMS Guwahati Recruitment 2025 Online Form link

कितना लगेगा शुल्क


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 1500 रुपये+ GST जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। एक बार शुल्क जमा होने के बाद किसी भी स्थिति में उसे वापस नहीं किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe