भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आज यानी 8 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले एप्लीकेशन फॉर्म NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_register.php पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी hpep.bhel.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
क्या है योग्यता
डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों ने संबंधित विषयों में डिप्लोमा प्राप्त किया हो वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित विषयों के साथ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो। अभ्यर्थी ने डिप्लोमा या ग्रेजुएशन वर्ष 2022 में या इसके बाद पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट केवल सेवारत/ सेवानिवृत/ दिवंगत नियमित कर्मचारियों के आश्रितों को बीएचईएल, आरसीपुरम, हैदराबाद में भेजना होगा। अन्य किसी भी अभ्यर्थी को फॉर्म का प्रिंटआउट निर्धारित पते पर भेजने की आवश्यकता नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 8 जनवरी 2025
- डाक के माध्यम से फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट: 10 जनवरी 2025
- परीक्षा की तिथि: 22 जनवरी 2025
कैसे होगा चयन
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनको हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार का टीए/ डीए देय नहीं होगा। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए चयनित हो जायेंगे उनको छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। उनको रहने के लिए स्वयं ही व्यवस्था करनी होगी।
0 Comments