Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : राज्यपाल सचिवालय में लाइब्रेरियन के पद पर नई भर्ती, आवेदन शुरू

Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 :- बिहार राज्यपाल सचिवालय के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |




WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe
 

Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Important Dates

इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |



  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 09/01/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- विज्ञप्ति प्रकाशित होने के एक माह तक
  • आवेदन का माध्यम :- निबंधित/डाक/स्पीड पोस्ट

Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Application Fee



पुस्तकालयाध्यक्ष के पद के लिए 2000/- का डिमांड ड्राफ्ट जो निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय , बिहार पटना के नाम से भुगतेय हो जो non-refundable होगा |

सहायक पुस्तकालयाध्य्क्ष के पद के लिए 1000/- रु. का डिमांड ड्राफ्ट जो निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी , राज्यपाल सचिवालय, बिहार पटना के नाम से भुगतेय हो जो non-refundable होगा |


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe
 



Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Post Details

Post Name Number of Post
Librarian 01
Assistant Librarian 01

Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Education Qualification

Librarian :- रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लाईब्रेरी साइंस/लाईब्रेरी इन्फोर्मेशन साइंस में स्नातक की उपाधि के अतिरिक्ति किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/कम से कम 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स की उपाधि होनी चाहिए |

Assistant Librarian :- रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक, मान्यता प्राप्त संस्थान में डिप्लोमा इन लाईब्रेरी साइंस/ डिप्लोमा इन लाईब्रेरी साइंस एंड इन्फोर्मेशन साइंस तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/कम से कम 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स की उपाधि होनी चाहिए |



Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु :- दिनांक -01/08/2024 को न्यूनतम उम्र 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु :- राज्य सरकार के नियमानुसार सभी कोटि के लिए निर्धारित अलग-अलग अधिकतम आयु (छुट सहित)
  • अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी |

Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Important Documents

  • शैक्षणिक योग्यता
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र




Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Pay Scale

  • Librarian :- वेतन लेवल-6 (35,400-1,12,400+ नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अन्य अनुमान्य भत्ते)
  • Assistant Librarian :- वेतन लेवल-2 (19,900-63,200+ नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अन्य अनुमान्य भत्ते)

Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को विज्ञप्ति प्रकाशित होने के एक माह तक निबंधित/डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपराह्न 06:00 बजे तक निश्चित रूप से निम्न पते पर भेजना सुनिश्चित किया जाय :-

प्रधान सचिव
राज्यपाल सचिवालय ,
पोस्ट-राजभवन, पटना |
पिन कोड- 800022



WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Youtube ChannelSubscribe

Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Important Links
For Form Download & Check Official Notification Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe