Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Important Dates
इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी
निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो
तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय
से इसके लिए आवेदन कर सके |
- आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 09/01/2025
- आवेदन की अंतिम तिथि :- विज्ञप्ति प्रकाशित होने के एक माह तक
- आवेदन का माध्यम :- निबंधित/डाक/स्पीड पोस्ट
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Application Fee
पुस्तकालयाध्यक्ष के पद के लिए 2000/- का डिमांड ड्राफ्ट जो निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय , बिहार पटना के नाम से भुगतेय हो जो non-refundable होगा |
सहायक पुस्तकालयाध्य्क्ष के पद के लिए 1000/- रु. का डिमांड ड्राफ्ट जो निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी , राज्यपाल सचिवालय, बिहार पटना के नाम से भुगतेय हो जो non-refundable होगा |
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Post Details
Post Name | Number of Post |
Librarian | 01 |
Assistant Librarian | 01 |
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Education Qualification
Librarian :- रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लाईब्रेरी साइंस/लाईब्रेरी इन्फोर्मेशन साइंस में स्नातक की उपाधि के अतिरिक्ति किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/कम से कम 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स की उपाधि होनी चाहिए |
Assistant Librarian :- रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य
सरकार/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी
विषय में स्नातक, मान्यता प्राप्त संस्थान में डिप्लोमा इन लाईब्रेरी साइंस/
डिप्लोमा इन लाईब्रेरी साइंस एंड इन्फोर्मेशन साइंस तथा किसी मान्यता प्राप्त
संस्थान में डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/कम से कम 6 माह का
सर्टिफिकेट कोर्स की उपाधि होनी चाहिए |
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Age Limit
- न्यूनतम आयु :- दिनांक -01/08/2024 को न्यूनतम उम्र 21 वर्ष
- अधिकतम आयु :- राज्य सरकार के नियमानुसार सभी कोटि के लिए निर्धारित अलग-अलग अधिकतम आयु (छुट सहित)
- अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी |
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Important Documents
- शैक्षणिक योग्यता
- अनुभव प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Pay Scale
- Librarian :- वेतन लेवल-6 (35,400-1,12,400+ नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अन्य अनुमान्य भत्ते)
- Assistant Librarian :- वेतन लेवल-2 (19,900-63,200+ नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अन्य अनुमान्य भत्ते)
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को विज्ञप्ति प्रकाशित होने के एक माह तक निबंधित/डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपराह्न 06:00 बजे तक निश्चित रूप से निम्न पते पर भेजना सुनिश्चित किया जाय :-
प्रधान सचिव
राज्यपाल सचिवालय ,
पोस्ट-राजभवन, पटना |
पिन कोड- 800022
Bihar Governor’s Secretariat Librarian Vacancy 2025 : Important Links
For Form Download & Check Official Notification | Click Here |
0 Comments