MP Paryavekshak Bharti 2025: एमपी पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई अप्लाई

मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 23 जनवरी या उससे पहले फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन में संशोधन 28 जनवरी तक किया जा सकेगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी।

मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती (Paryavekshak Recruitment Test 2024) निकली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी कल से ही MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2025 तय की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 9 जनवरी 2025
  • फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2025
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि: 9 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक
  • परीक्षा शुरू होने की डेट: 28 फरवरी 2025

योग्यता एवं मापदंड

आंगनवाड़ी कायर्कर्ताओं से सीमित सीधी भर्ती हेतु मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र या 10+2 (उत्तीर्ण 12वीं) की हो एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में मध्य प्रदेश में 5 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करना होगा। अब आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल करकर आवेदन पत्र को पूरा करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ ईडब्ल्यूएस/ निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी) आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe