Rajasthan Conductor Bharti 2025: RSSB ने कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस डेट से आवेदन होंगे शुरू

राजस्थान में परिचालक (Conductor) के 454 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल 2025 तक पूर्ण की जाएगी। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास परिचालक का वैध लाइसेंस एवं बैज होना चाहिए।


सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान में परिचालक (Conductor) के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना में दी गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल 2025 तक पूर्ण की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी कंडक्टर पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

परिचालक पदों के लिए पात्रता

कंडक्टर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास परिचालक का वैध लाइसेंस एवं बैज होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो और अभ्यर्थी ने 40 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
Rajasthan Conductor Bharti 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से RSSB की ओर से कंडक्टर के कुल 454 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 155 पद, अनुसूचित जाति के लिए 80 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 54 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 95 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 22 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 45 पद और बारां जिले के सहरिया आदिम जाति के लिए 3 पद आरक्षित हैं।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा के लिए स्कीम निम्नलिखित है-

  • लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रश्नों पर आधारित होगी।
  • प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • लिखित परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानी कि 120 मिनट के लिए होगी।
  • सभी प्रश्न अनिवार्य है।
  • गलत उत्तर के लिये कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe