यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ा एक अहम नोटिस जारी हुआ है। इसके मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए आयोजित हो रहे डीवी और पीएसटी राउंड के लिए शेड्यूल में बदलाव किया गया है। हालांकि, यह चेंज केवल एक सेंटर के लिए किया गया है। परीक्षार्थी इससे जुड़ा नोटिस आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) की ओर से इस संबंध में जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, बोर्ड की ओर से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती- 2023 के लिए डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन और पीएसटी राउंड 26 दिसंबर, 2024 से कंडक्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रयागराज में आयोजित होने वाले डीवी/ पीएसटी राउंड की डेट्स को रीशेड्यूल्ड किया जा रहा है। अब यह परीक्षा, 5, 6 और फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।इसके अलावा, इन तिथियों के मुताबिक, संशोधित प्रवेश पत्र 5 जनवरी, 2025 से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। योग्य अभ्यर्थी रिवाइज्ड एडमिट कार्ड और अपने सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स और उसके साथ-साथ उसकी फोटोकॉपी भी अपने साथ लेकर जाएं। बता दें कि तिथियों में यह बदलाव अपरिहार्य कारणों से किया जा रहा है। साथ ही किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार आसानी से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेगा।
UP Police Constable DV, PST Date: यूपी कॉन्स्टेबल डीवी/ पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
यूपी कॉन्स्टेबल डीवी/ पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर डीवी/पीएसटी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करेंभविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अगर, कोई भी अपने पीएसटी राउंड से खुश नहीं है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को उसी दिन अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। ऐसे में बोर्ड की ओर से प्रत्येक स्थान पर नामित किए गए अपर पुलिस अधीक्षक की उपिस्थित में यह दोबारा कराया जाएगा, लेकिन अगर अभ्यर्थी दोबारा भी असफल पाया जाता है तो फिर उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
0 Comments