UPSSSC: ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती मेंस परीक्षा की Answer Key हुई जारी, upsssc.gov.in पर करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के कुल 530 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें ऑडिटर के 529 पद शामिल हैं। वहीं असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 पद पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा के लिए उत्तरकुूंजी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। ज्यादा जानकारी पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती मेंस परीक्षा 2023 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। यूपीएसएसएससी की ओर से यह उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर रिलीज की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलाेड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह आंसर-की 15 जनवरी, 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइ पर उपलब्ध रहेगी। निर्धारित तिथि बीतने के बाद पोर्टल से लिंक को हटा लिया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

How to check UPSSSC Auditor, Asst Accountant answer key 2025: यूपीएसएसएससी ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेट मेंस आंसर- की ऐसे करें डाउनलोड

यूपीएसएसएससी ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेट मेंस आंसर- की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर महत्वपूर्ण घोषणा टैब पर जाएं। अब, ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेंट उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें। यह उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
UPSSSC Auditor, Asst Accountant Main Exam Answer Key 2025: 5 जनवरी आयोजित हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यह परीक्षा 5 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक संचालित की गई थी। वहीं, परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 530 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 529 पद ऑडिटर पदों के लिए और 1 सहायक लेखाकार के लिए निर्धारित किए गए हैं।

UPSSSC PCS Exam 2025: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा आंसर-की हो चुकी है जारी 

हाल ही में यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आंसर-की जारी की गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी। परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन उठाने के लिए अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर, 2024 तक का मौका दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया गया था। परीक्षा के चंद दिन बाद ही उत्तर कुंजी पोर्टल पर जारी कर दी गई थी। 

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe