REET Admit Card: रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी को होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध, 27 फरवरी को दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान की ओर से REET 2024 admit card 19 फरवरी 2025 को जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदनकर्ता ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 12 लाख 29 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए 12.29 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब इन सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 19 फरवरी 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किये जाएंगे।

REET Admit Card 2025 जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से या डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

27 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

सभी आवेदनकर्ताओं की जानकारी के लिए बता दें कि RBSE की ओर से राज्यभर में रीट एग्जाम का आयोजन 27 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से सायं 5:30 तक करवाया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • रीट 2024 एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर REET 2024 Main Website पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पोर्टल पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
  • मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भी एडमिट कार्ड की दी जाएगी जानकारी

राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड की जानकारी एसएमएस या ईमेल के माध्यम से भी दी जाएगी। इसके बाद आप उस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे एग्जाम के दिन सेंटर पर प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस) साथ में लेकर जाएं जिससे कि आपका केंद्र पर वेरिफिकेशन हो सके। पहचान पत्र एवं आईडी कार्ड उपलब्ध न करवा पाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक एवं सिलेबस की जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe