PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम फेज-2 के लिए आज से अभ्यर्थियों का होगा चयन, ईमेल पर बनाए रखें नजर

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया आज यानी 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सभी आवेदनकर्ता अपने मोबाइल डैशबोर्ड ईमेल पर नजर बनाये रखें। अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप से जुड़ी डिटेल ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा रिक्त सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना फेज-2 (PM Internship Scheme 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की ओर से आज यानी 1 अप्रैल से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग एवं सिलेक्शन प्रक्रिया आज यानी 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। फेज 2 के जरिये देशभर की टॉप 500 कंपनियों में कुल 1 लाख पदों पर इंटर्नशिप का मौका दिया जायेगा। यह नियुक्तियां देशभर के 730 जिलों की जाएंगी।

ईमेल पर बनाए रखें नजर

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सिलेक्शन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसलिए अभ्यर्थी अपने मोबाइल, डैशबोर्ड, ईमेल पर लगातार नजर बनाये रखें। इंटर्नशिप से जुड़ी जानकारी इन्हीं माध्यमों से प्रदान की जाएगी।

चयनित युवाओं को 5 हजार रुपये मिलेगा स्टाइपेंड

पीएम इंटर्नशिप फेज 2 में शॉर्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की अवधि के लिए इंटर्नशिप के मौका मिलेगा। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने यानी 1 वर्ष के लिए होगी। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इसमें से केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी।

रिक्त सीटों के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक एक्सटेंड

आपको बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की ओर से बची हुई सीटों को देखते हुए फेज 2 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 15 अप्रैल तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थी जो इंटर्नशिप करना चाहते हैं वे 15 अप्रैल तक या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आवेदन करने की स्टेप्स

  • PM Internship Scheme 2025 2025 Online Form भरने लिए ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • यहां पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल अपलोड कर दें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe