एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। मेन एग्जाम एडमिट कार्ड आज यानी कि 01 अप्रैल, 2025 को रिलीज कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिलीज किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना हॉल टिकट के कैंडिडेट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 और 12 अप्रैल, 2025 को संभावित है। परीक्षा की सटीक तिथियां अभ्यर्थी अपने हॉल टिकट में जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे। यह एग्जाम पूरे देश भर में कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा में जनरल इंग्लिश, Quantitative Aptitude, रीजनिंग Ability & कंप्यूटर Aptitude सहित अन्य सेक्शन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
SBI Clerk Main Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत
एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजीकरण संख्या (Registration Number) देनी होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर वह यूनिक Num होता है, जो एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट्स को दिया गया होगा। इसके बाद, अभ्यर्थियों को रोल नंबर (Roll Number), जन्म तिथि (DOB - Date of Birth) और पासवर्ड एंट करना होगा।
SBI Clerk Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
- एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- अब ‘RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां, एक नया पेज खुलेगा।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड एंटर करें।
- अब एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
0 Comments