General Knowledge Quiz: अगर आपकी जनरल नॉलेज अच्छी है तो आप कई बार अच्छा परफोर्म कर सकते हैं. जब जीके अच्छी होती है तो आपका कॉन्फिडेंस भी अच्छा होता है.
GK Hindi Quiz: नौकरी हो या फिर हायर स्टडीज सबके लिए जरूरी होती है जनरल नॉलेज. अगर आपकी जनरल नॉलेज अच्छी है तो आप कई बार अच्छा परफोर्म कर सकते हैं. जब जीके अच्छी होती है तो आपका कॉन्फिडेंस भी अच्छा होता है. आज हम आपको जीके के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर हो सकते हैं.
सवाल: ऐसा क्या है, जो दूसरों को खाना खिलाता है पर खुद नहीं खाता है?
जवाब: दरअसल, वो चीज है चम्मच, जो दूसरों के खाना खाने के काम आता है, लेकिन खुद खाना नहीं खाता है.
सवाल: पेट्रोल को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: दरअसल, पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल कहा जाता है.
सवाल: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे मर्द छिपाता है पर औरत सबको दिखाती है?
जवाब: दरअसल, वो चीज है पर्स, जिसे हर मर्द अपनी पॉकेट में छिपा के चलता है, लेकिन औरतें उसे लटका के चलती हैं.
सवाल: दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है, जिसके एक पीस की कीमत 15 लाख रुपये है?
जवाब: दुनिया का सबसे महंगा फल बीजिन हाइम स्ट्रॉबेरी (Bijin Hime Strawberry) है, इसके एक पीस की कीमत तकरीबन 3.28 लाख रुपये है.
सवाल: मछली नाक के बजाय किसकी सहायता से सांस लेती है?
जवाब: दरअसल, मछलियां सांस लेने के लिए अपनी गिल्स (Gills) का इस्तेमाल करती हैं.
सवाल: किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब: दरअसल, अनानास (Pineapple) को पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.
सवाल: वह क्या है, जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं?
जवाब: बता दें वो चीज है खिड़की, जिसकी मदद से हम दीवार के पार भी देख सकते हैं.
0 Comments