RBI Jobs 2023: रिजर्व बैंक में नौकरी का मौका हाथ से जाने न दें, कल से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया

 RBI Jobs 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सलाहकारों, विशेषज्ञों और विश्लेषकों के पदों पर अनुबंध भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं. 

RBI Recruitment 2023: ऐसे युवा जो बैंक में जॉब पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. अगर आप रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके बहुत काम की खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक एक और जॉब नोटिफिकेशन रिलीज किया है.

इस भर्ती के लिए आरबीआई ने 20 जून 2023 को एक शार्ट नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में सलाहकारों (Consultants), विशेषज्ञों (Experts) और विश्लेषकों (Analysts) के लिए वैकेंसी निकाली है. 

महत्वपूर्ण तारीखें
इन विज्ञापित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल, 21 जून 2023 से शुरू कर दी जाएगी. 
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. 

ऑफिशियल वेबसाइट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर भर्ती सेक्शन में लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स के जरिए लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना फॉर्म सबमिट कर सकेंगे.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रिजर्व बैंक में सलाहकारों, विशेषज्ञों और विश्लेषकों कुल 66 पदों पर भर्ती की जानी है. बता दें कि यह भर्ती अनुबंध के आधार पर (लेटेरल भर्ती 2022) की जानी है.

इन पदों भर होगी भर्ती
डेटा साइंटिस्ट - 3 पद
डेटा इंजीनियर - 1 पद
आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट - 10 पद
आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआइटी) - 8 पद
आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीआइटी) - 6 पद
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर - 3 पद
इकोनॉमिक्स (मैक्रो-इकनॉमिक मॉडलिंग) - 1 पद
डेटा एनालिस्ट (एप्लाइड मैथ्स) - 1 पद
डेटा एनालिस्ट (एप्लाइड अर्थमिति) - 2 पद
डेटा एनालिस्ट (TABM/HANK मॉडल) - 1 पद
एनालिस्ट (क्रेडिट रिस्क) - 1 पद
एनालिस्ट (मार्केट जोखिम) - 1 पद
एनालिस्ट (लिक्विडिटी रिस्क) - 1 पद
सीनियर एनालिस्ट (क्रेडिट रिस्क) - 1 पद
सीनियर एनालिस्ट (मार्केट जोखिम) - 1 पद
सीनियर एनालिस्ट (मार्केट जोखिम) - 1 पद
एनालिस्ट (दबाव परीक्षण) - 2 पद
एनालिस्ट (विदेशी मुद्रा एवं व्यापार) - 3 पद
आईटी - साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट - 8 पद
कंसल्टेंट - अकाउंट - 3 पद
कंसल्टेंट - अकाउंट/टैक्स-डीआइसीजीसी - 1 पद
लॉ कंसल्टेंट - अकाउंट/टैक्स-डीआइसीजीसी - 1 पद
आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआइसीजीसी) - 1 पद

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe