3 सेकेंड भर की वॉइस और AI क्रिएट कर देगा हू-ब-हू आवाज! AI voice cloning scam से ऐसे रहें सुरक्षित

 एआई के इस दौर में आपको पहले से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। स्कैमर्स एआई का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दिनों AI voice cloning scam स्कैमर्स का नया हथियार बना हुआ है। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि आपकी 3 सेकेंड भर की आवाज के साथ एआई साइबर अपराधियों को आपकी हू-ब-हू आवाज क्रिएट कर दे सकता है।

क्या आप यकीन कर सकते हैं कि आपकी 3 सेकेंड भर की आवाज के साथ एआई साइबर अपराधियों को आपकी हू-ब-हू आवाज क्रिएट कर दे सकता है।

जी हां, पॉपुलर सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी कंपनी मैकफी भी इस जानकारी को कंफर्म करती है। मैकफी (McAfee) पाता है कि 3 सेकेंड भर के ऑडियो के साथ एआई ऑरिजनल वॉइस का 85 प्रतिशत तक सही मैच तैयार कर सकता है।

ऐसे में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक अनजान नंबर से आए कॉल पर हेलो... से ज्यादा बोलना आपको कितनी बड़ी मुसीबत में डाल सकता है?

एआई कहां से ले सकता है वॉइस डेटा

सवाल यह भी है कि एआई ऑरिजनल वॉइस के लिए वॉइस डेटा कहां से ले सकता है। दरअसल, भारत सहित 7 देशों में हुए एक सर्वे को लेकर रिसर्चर्स का दावा है कि आधे से ज्यादा व्यस्क खुद इस डेटा को शेयर करते हैं।

सर्वे के मुताबिक, 53 प्रतिशत व्यस्क किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हफ्ते में एक बार अपने वॉइस डेटा को अपलोड करते हैं।

इसके बाद इस व्यक्ति के किसी अपने को कॉल किया जाएगा। कॉल कर फिरौती की रकम मांगी जाएगी और साथ में व्यक्ति की रोने-धोने की झूठी आवाज सुनाई जाएगी।

यह आवाज असल में एआई के जरिए क्रिएट करवाई जाएगी। इसके बाद व्यक्ति के परिवार वालों को तय समय तक एक मोटी रकम ट्रांसफर करवा ली जाएगी।

एआई वॉइस क्लोनिंग से कैसे रहें सुरक्षित

इस तरह के स्कैम के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। एक सर्वे के मुताबिक इस स्कैम में फंसे 77 प्रतिशत विक्टिम पैसा गंवा बैठते हैं। अब सवाल यह आता है कि एआई वॉइस क्लोनिंग से कैसे सुरक्षित रहा जाए। आप वॉइस डेटा के लीक होने को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में आपकी समझदारी काम आ सकती है-

  • अनजान नंबर से आने वाली कॉल को लेकर सावधान रहें
  • एक ही बार के कॉल में कभी भी पैसे ट्रांसफर करने की गलती न करें।
  • अनजान कॉलर की किसी बात पर आसानी से यकीन न करें, खुद सही नंबर पर कॉल करें।
  • कॉल पर किसी ऐसी स्थिति के लिए पहले से ही कोड वर्ड सेट रखें।

सभी युवाओं  एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही  और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल  अच्छा लगा होगा ।  हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे

NTA Uttarakhand High Court UKHC Junior Assistant and Stenographer Recruitment 2024

इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे  YouTube Channel 👉 JobWaleBaba | YouTube Channel 👉 GyanWaleBaba को भी  सबस्क्राइब 


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe