भारत में तेजी से 5G इंटरनेट फैल रहा है। शहर, कस्बों से होते हुए आज के समय में गांव के लोग भी फास्ट कनेक्टिविटी का आनंद ले रहे हैं। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक, जिस तेजी से इंटरनेट फैल रहा है वह उतनी तेजी से लोगों डेटा स्पीड नहीं दे रहा है।
सर्वे के मुताबिक, कम लागत और विस्तार होती इंटनेट एक्सेसिबिलिटी के बावजूद यूजर्स डेटा स्पीड और इंटरनेट कनेक्शन से नाखुश हैं। 70 फीसदी ऐसे लोग है जो अपने नेटवर्क प्रोवाइडर की सर्विस को पसंद नहीं कर रहे हैं और वह अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को बदलना चाहते हैं।
नाखुश हैं इंटरनेट यूजर्स
LocalCircles के एनुअल ब्रॉडबैंड सर्वे के अनुसार, भले ही देश के कोने-कोने तक इंटरनेट तेजी से फैल रहा है। लेकिन जिस तरह की सर्विस ग्राहकों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि 70 प्रतिशत यूजर्स ने सर्विस प्रोवाइडर बदलने की इच्छा जाहिर की है।
लोकलसर्कल्स के अनुसार, भारत में 86 प्रतिशत यूजर्स मुख्य रूप से फाइबर, ब्रॉडबैंड, डीएसएल या फिक्स्ड-लाइन कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट के साथ जुड़े हुए हैं। हालाँकि, इनमें से आधे से अधिक यूजर्स (56 प्रतिशत) ने कनेक्शन में टूटने या दूसरी प्रॉब्लम की जानकारी नहीं दी है।
किस आधार पर हुआ सर्वे
यह सर्वे 286 डिस्ट्रिक्ट में 70,000 से अधिक ब्रॉडबैंड और फाइबर उपभोक्ताओं से जुटाई गई जानकारी के आधार पर किया गया है। 39 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि जितना वह पेमेंट कर रहे हैं उसके मुताबिक, उन्हें सर्विस या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है। जबकि 47 प्रतिशत का मानना है कि उनके सर्विस प्रोवाइडर को शिकायतों का समाधान करने के लिए 24 घंटे से भी अधिक का समय मिलता है।
लेकिन इसके बाद भी इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार की गुंजाइश रहती है। सर्वे के अनुसार 70 प्रतिशत फाइबर/ब्रॉडबैंड/डीएसएल/फिक्स्ड लाइन यूजर्स बेहतर सर्विस पाने की तलाश में है और वह सर्विस प्रोवाइडर को बदलना चाहते हैं।
बता दें यूजर्स की इस समस्या के समाधान के लिए लोकल सर्किल्स का कहना है कि वह दूरसंचार नियामक ट्राई, दूरसंचार मंत्रालय और संबधित विभाग के साथ इन मामलों पर काम करने का प्लान बना रहा है।
सभी युवाओं एवं युवतियों जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं । आशा ही नही और पूर्ण विश्वास करता हूं की आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा । हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच में ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे
इसी तरह के सरकारी जॉब,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना से सम्बन्धित आर्टिकल के लिए आप सबस्क्राइब भी कर सकते है साथ ही हमारे YouTube Channel 👉 JobWaleBaba | YouTube Channel 👉 GyanWaleBaba को भी सबस्क्राइब
Social Link | |
|---|---|
Join Telegram | |
Join Youtube | |
Join Facebook | |
Join Instagram | |
Join YojanaWaleBaba | |
Join GyanWaleBaba | |
0 Comments