LPC Gas KYC 2024 : LPG Gas KYC Online : गैस कनेक्शन ई-केवाईसी सभी को करना जरूरी ऐसे करे अपना ekyc

 LPC Gas KYC 2024 :- घरेलु गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों के लिए एक बहुत ही बड़ी जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार सभी घरेलु गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों का EKYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है | अगर आप रसोई गैस का इस्तेमाल करते है तो आपको अपना ई-केवाईसी करना होगा | लंबे समय से सर्वे नहीं होने से ग्राहकों की सूची अपडेट नहीं हुई है | इसे देखते हुए सभी एलपीजी एजेंसियों के संचाको को पेट्रोलियम कंपनियों ने यह निर्देश दिया है |

LPC Gas KYC 2024 घरेलु गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के EKYC को लेकर एजेंसियों के तरफ से क्या कुछ जानकारी दी गयी है और आप किस प्रकार से अपना EKYC कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आपके घर में रसोई गैस है तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही अहम है | इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत ऑनलाइन Gas ekyc करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

LPG Gas KYC Online

LPC Gas KYC 2024  घरेलु गैस सिलेंडर को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार घरेलु गैस सिलेंडर के ग्राहकों को ई- केवाईसी करना होगा | ई-केवाईसी (इलेक्ट्रोनिक-नो योर कस्टमर) इसका मतलब है की ऐसे घरेलु गैस सिलेंडर ग्राहकों की जाँच की जाएगी | जो भी ग्राहक अपना ekyc नहीं करवाते है उन्हें बहुत सारे नुकशान का सामना करना पड़ सकता है |एलपीजी वितरक एसोसीएशन के डॉ. राम नरेश सिन्हा कहते है की उज्ज्वला ग्राहकों के बाद अब सामान्य गैस कनेक्शनो के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है | इसे देखते हुए गैस एजेंसियों के द्वारा परेशानी से बचने के लिए ई-केवाईसी कराना शुरू कर दिया है |

LPC Gas KYC 2024 : e-KYC नहीं करवाने पर होगा ये नुकशान

LPC Gas KYC 2024 ऐसे ग्राहक को अपना ई-केवाइसी नहीं करते है उन सभी को सब्सिडी मिलने में परेशानी होगी | वितरक संघ के अधिकारी बताते है की ई-केवाईसी नहीं कराने वाले ग्राहकों का सब्सिडी ग्रुप से बाहर निकालने का निर्णय तेल कंपनियों द्वारा लिया जा सकता है | ekyc नहीं करवाने वाले ग्राहकों के गैस की रिफिलिंग पर रोक भी लगाई गयी है |

LPC Gas KYC 2024 : किन्हें करवाना होगा अपना EKYC

LPC Gas KYC 2024  ऐसे सामान्य ग्राहक जिनका ekyc नहीं हुआ है उन सभी को अपना ekyc करवाना होगा | बिहार एलपीजी वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा के कहा गया है की सामान्य ग्राहकों के पहले उज्ज्वल योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त ग्राहकों का ई-केवाइसी करवाया गया है | दुसरे चरण में उज्ज्वल योजना के तहत गैस कनेक्शन ई-केवाईसी के बाद ही दिया गया था | लेकिन पहले चरण में कनेक्शन प्राप्त ग्राहकों को ढूंढकर ई-केवाईसी कराया गया है |

LPC Gas KYC 2024 : ऐसे करे अपना EKYC

  • LPC Gas KYC 2024 के तहत ऑनलाइन EKYC करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको अलग-अलग गैस कंपनी का विकल्प देखने को मिलेगा |
  • आप जिस भी गैस का KYC करवाना चाहते है आपको उस पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Register के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से आपको Sign in करना होगा |
  • इसके बाद आपका Profile खुलकर आ जायेगा |
  • जहाँ EKYC के विकल्प पर क्लिक करके अपना EKYC कर सकते है |

LPC Gas KYC 2024 : ऐसे करे ऑफलाइन EKYC

  • ऑफलाइन के माध्यम से EKYC करने के लिए आपको सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ अपने गैस Office जाना होगा|
  • वहां जाने के बाद आपको EKYC के बारे में पूछना होगा |
  • जिसके बाद गैस ऑफिस में उपलब्ध व्यक्ति के द्वारा आपका EKYC कर दिया जायेगा |
  • इस प्रकार से आप ऑफलाइन के माध्यम से EKYC करवा सकते है |
For Online EKYCClick HereNew Image

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe