Whatsapp Chat Transfer: पुराने से नए फोन में चैट ट्रांसफर करने का आसान सा प्रॉसेस, सिर्फ एक ट्रिक से बनेगा काम

 पुराने फोन से नए फोन में वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर करना एक मुश्किल काम है। नया फोन खरीदने के बाद सबसे बड़ी परेशानी यही आती है। लेकिन एक आसान सा तरीका है जिससे आपका यह काम चुटकियों में बन जाएगा। इसके लिए आपको बस क्यूआर स्कैन करना होगा और आपकी चैट्स नए फोन में आ जाएंगी। आइए इस प्रॉसेस के बारे में जानते हैं।

जब यूजर्स नया फोन खरीदते हैं तो उनके सामने सबसे बड़ी परेशानी पुराने से नए फोन में वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर करने की होती है। चुंकि, पुराने फोन में बहुत सारा डेटा होता है जो काम का होता है। इसलिए उसे ऐसे भी नहीं छोड़ा जा सकता है।

हालांकि, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप ये काम चुटकियों में कर सकते हैं। यहां एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आप मिनटों में ही अपना पुराने फोन की वॉट्सऐप चैट (Whatsapp Chat Transfer) नए फोन में ट्रांसफर कर पाएंगे।

आसान है चैट ट्रांसफर का तरीका

पुराने से नए स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर करने के लिए आपको ज्यादा तामझाम नहीं जोड़ना है बल्कि, कुछ आसान सा प्रॉसेस फॉलो करना है। इसे फॉलो करके आप न सिर्फ चैट ट्रांसफर कर पाएंगे बल्कि मीडिया फाइल्स, दस्तावेज, लिंक, वीडियो, पेमेंट जैसी चीजें भी नए फोन में ट्रांसफर हो जाएंगी। ऐसे सिर्फ एक क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है।

फॉलो करने होंगे ये स्टेप

स्टेप 1- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना है।

स्टेप 2- इसके बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है।

स्टेप 3- यहां चैट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो चैट बैकअप के नीचे चैट ट्रांसफर का विकल्प मिलेगा।

स्टेप 5- उस पर क्लिक करने के बाद स्टार्ट का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करना है।

स्टेप 6- इसके बाद नए फोन वॉट्सऐप इंस्टॉल करना है और सेम फोन नंबर से रजिस्टर करना है।

स्टेप 7- अब क्यूआर कोड से नए फोन में स्कैन कर लेना है। बस चैट ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe