Realme GT 6T: गेमर्स के लिए रियलमी ला रहा एक तगड़ा स्मार्टफोन, Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट से होगा लैस

 रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतर चिपसेट के साथ टॉप कूलिंग और चार्जिंग की सुविधा वाला फोन लाने जा रहा है। नया फोन टॉप परफोर्मिंग ट्रायो के रूप में पेश किया जा रहा है। इस फोन का नाम Realme GT 6T बताया जा रहा है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हो चुका है।

रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन लाने जा रहा है। कंपनी भारत में realme GT 6T को लॉन्च करने जा रही है।

इस फोन का लैंडिंग पेज तैयार हो गया है। कंपनी ने अपकमिंग फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव कर दिया है।

रियलमी ला रहा टॉप परफोर्मिंग ट्रायो

रियलमी के नए फोन में यूजर्स को बेहतर चिपसेट के साथ टॉप कूलिंग और चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। नया फोन टॉप परफोर्मिंग ट्रायो के रूप में पेश किया जा रहा है।

कौन-से यूजर्स के लिए खास होगा फोन

दरअसल, रियलमी का नया फोन गेमर्स को ध्यान में रख कर लाया जा रहा है। कंपनी ने फोन को लेकर जानकारी दी है कि डिवाइस पीक गेमिंग परफोर्मेंस के लिए 1.5M+ AnTuTu फ्लैगशिप क्वालकम प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।

realme GT 6T फोन Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।

लार्जर वीसी के साथ बेहतर होता है गेमिंग एक्सपीरियंस

फोन को लेकर जानकारी देते हुए कंपनी बताती है कि स्मार्टफोन में 70 प्रतिशत यूजर्स को हीटिंग की परेशानी आती है। इसका मतलब हुआ कि फोन में अच्छा चिपसेट होना ही काफी नहीं होता।

बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए वीसी का बड़ा होना जरूरी होता है। लार्जर वीसी के साथ टॉप कूलिंग परफोर्मेंस मिलती है।

अच्छी परफोर्मेंस के बाद क्यों होती है बैटरी ड्रेन

कंपनी फोन को लेकर आगे जानकारी देती है कि अच्छी परफोर्मेंस के बाद भी 75 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर बैटरी ड्रेन होने को लेकर परेशान रहते हैं।

बैटरी ड्रेन की परेशानी का समाधान बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग हो सकते हैं। किसी फोन में ये दोनों ही सुविधाएं मिलें तो बैटरी ड्रेन होने की परेशानी पूरी तरह खत्म हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe