April 2025 Exam Calendar: अगले वर्ष अप्रैल में इन भर्ती परीक्षाओं का होगा आयोजन, जानें किन डेट्स में कर सकेंगे आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों को बता दें कि अगले वर्ष अप्रैल माह में एनडीए/ एनए / यूपीएससी सीडीएस/ एसएससी सहित महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। ऐसे में इन भर्तियों की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थी अभी से अपनी तैयारियों को शुरू कर दें ताकी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकें।

हमारे देश में सरकारी नौकरी का विशेष महत्व है और इसे पाने के लिए अभ्यर्थी सालों पहले से अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं। अगर आप भी सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं तो यह पेज आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप यहां से अगले साल अप्रैल माह में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप अभी से इन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकते हैं और इनमें बेहतर प्रदर्शन करके सरकारी नौकरी की ओर एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

अप्रैल 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाएं

आपको बता दें कि अगले साल अप्रैल में एनडीए/ एनए/ सीडीएस/ एसएससी सहित अन्य परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही आरपीएससी की एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। भर्ती वाइस डेट शीट आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।

भर्ती का नाम  परीक्षा तिथि
जेएएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 (only for DoPT) अप्रैल/ मई 2025
एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 (only for DoPT) अप्रैल/ मई 2025
एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2022- 2024 अप्रैल/ मई 2025
एनडीए, एनए (NDA- NA) एग्जाम 2025 13 अप्रैल 2025
कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (CDS) एग्जाम 2025 13 अप्रैल 2025
आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024  20 अप्रैल 2025

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दें कि इसमें से कई भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाने वाली है जिसमें से एनडीए/ एनए एवं सीडीएस मुख्य हैं। इसके बाद जेएएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 (only for DoPT) के लिए प्रक्रिया 28 फरवरी से 20 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई जाएगी वहीं एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (only for DoPT) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 6 से 26 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई जाएगी।

इन भर्तियों पर भी रखें ध्यान


अप्रैल माह में होने वाली परीक्षाओं के अलावा जो अभ्यर्थी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया जायेगा। ऐसे में अभ्यर्थी इन परीक्षाओं की अच्छे से तैयारियां शुरू कर दें। संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन भी फरवरी 2025 माह में करवाया जायेगा। इन एग्जाम के लिए डेट 9 फरवरी 2025 प्रस्तावित है।

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
JobWaleBaba Subscribe To watch more Sarkari Job
Subscribe