हमारे देश में सरकारी नौकरी का विशेष महत्व है और इसे पाने के लिए अभ्यर्थी
सालों पहले से अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं। अगर आप भी सरकारी भर्तियों की
तैयारी कर रहे हैं तो यह पेज आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप यहां से अगले साल
अप्रैल माह में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इससे आप अभी से इन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकते हैं और इनमें बेहतर
प्रदर्शन करके सरकारी नौकरी की ओर एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
अप्रैल 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाएं
आपको बता दें कि अगले साल अप्रैल में एनडीए/ एनए/ सीडीएस/ एसएससी सहित अन्य
परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही आरपीएससी की एग्रीकल्चर ऑफिसर
भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। भर्ती वाइस डेट शीट आप नीचे टेबल से देख
सकते हैं।
भर्ती का नाम | परीक्षा तिथि |
जेएएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 (only for DoPT) | अप्रैल/ मई 2025 |
एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 (only for DoPT) | अप्रैल/ मई 2025 |
एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2022- 2024 | अप्रैल/ मई 2025 |
एनडीए, एनए (NDA- NA) एग्जाम 2025 | 13 अप्रैल 2025 |
कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (CDS) एग्जाम 2025 | 13 अप्रैल 2025 |
आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 | 20 अप्रैल 2025 |
कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
आपको बता दें कि इसमें से कई भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाने वाली है जिसमें से एनडीए/ एनए एवं सीडीएस मुख्य हैं। इसके बाद जेएएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2024 (only for DoPT) के लिए प्रक्रिया 28 फरवरी से 20 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई जाएगी वहीं एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (only for DoPT) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 6 से 26 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई जाएगी।इन भर्तियों पर भी रखें ध्यान
अप्रैल माह में होने वाली परीक्षाओं के अलावा जो अभ्यर्थी एसएससी जीडी
कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का
आयोजन 4 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया जायेगा। ऐसे में अभ्यर्थी इन परीक्षाओं
की अच्छे से तैयारियां शुरू कर दें। संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक)
परीक्षा 2025 और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन भी
फरवरी 2025 माह में करवाया जायेगा। इन एग्जाम के लिए डेट 9 फरवरी 2025
प्रस्तावित है।
0 Comments